रेती नियंत्रण से बाहर, हिगणघाट में  नियमो की गठड़ी बांधकर रख दी गयी है ।।

 

सैय्यद ज़ाकिर सहव्यवस्थापक,जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा

     हिगणघाट: प्रशासन ने अवैध रेती चोरी पर बंदी लगाने के लिए,कड़क नियम लागू किये गये होंगे तो भी वर्धा जिल्हे में उसको 101 टक्के अपवाद माना गया है ।जिल्हे शासन द्वारा लागू की गईं ,कीमत में रेती आसानी से मिलना मुश्किल हो गया है ।दूसरी तरफ चोरी की रेती आसानी से जितनी चाहिए ,उतनी मिलेगी। ऐसी कार्य प्रणाली हिगणघाट में चल रही है ।प्रशासन का नियंत्रण रेती पर नही है ।खुली छूट मिलने से नदी के किनारे आज़ाद हो गये है ।संबंधित विभाग के तरफ से सामान्य जनता को आसानी से रेती मिले इसके लिए जो भी पद्दत चलाई जा रही है आज के समय मे वह निरर्थ है ।(महा खनिज संकेत स्थान वर्धा जिले में कही दिखाई नही देता। रात में एकाध मर्तबा कभी -कभार थोड़े समय के लिए संकेत स्थान पर काम करने के उपरांत किसी भी तरह का प्रतिसाद मिलने की कोई उम्मीद नही रहती।ऐसी जनता की आवाज है । वर्धा जिल्हे में अवैध रेती के लिए देवली में दादा गिरी चल रही है ।वर्धा नदी के उसपार रेती जमा कर रखी है ।देवली के बाद अब हिगणघाट तहसील में प्रशासन द्वारा बनाये गए नियमो की गठड़ी (पोटली)बनाकर रख दी गयी है ।और रेती उपसना शुरू ही है ।शासन द्वारा लगाई गई कीमत में रेती उपलब्ध नही है ।लेकिन बढ़ती हुई कीमत में अवैध रेती मिल रही है ।ऑन लाईन रेती बुकिंग दुनिया का आठवां अजूबा ताजमहल के रूप में दर्शनीय हो गया है ।अवैध रेती बिक्री पर अंकुश लगाना जरूरी है । ऐसी माँग जनता ने की है ।