पारशिवनी क्षेत्र में अच्छी बारिश होने के पश्चात ही खेतो मे फसल लगाये.:- श्री वाघ,तालुका कृर्षी अधिकारी..

 

     कमलसिंह यादव

तालुका प्रतिनिधी पारशिवनी. 

पारशिवनी:-दिनभर सुरज की तपन तथा उमस से नागरिक हलाकंन हो गये,मात्र चार बजे मौसम ने थोडी राहत दिखाई और हलकी बारिश का आगमन हुआl

      जिसे मौसम कुछ ठंडा हुआ, जिससे नागरिकोंने राहत की सास लिl खेता मे फसल लगाने के लिए किसानो को जमकर बारिश की अपेक्षा बनी हुई है!

       बूआई के लिए खेत तयार है मात्र बारिश जमकर आई तो बुआई करेंगे,कल मृग नक्षत्र निकलकर आद्रा नक्षत्र लगेगा जिसका वाहन मेंढा बताया है, जिसे मेंढा होने से और गर्मी से उमस धुप कि आशंका बतायी जा जा रही है.

      इसलिये क्षेत्र के किसानों ने अच्छी बारिश होने के पश्चात ही खेतो मे फसल लगावे ऐसा तालुका कृर्षी अधिकारी श्री वाघ ने अपने वक्तव मे कहा .