पारशिवनी तालुका क्षेत्र की १००% गुण प्राप्त स्कुलो के प्रार्चाय तथा मेधावी छात्र सम्मान समारोह शिक्षण विभाग व्दारा आज पंचायत सं मिती सभागृह पारशिवनी मे संपन्न होगा.

कमलसिंह यादव 

  प्रतिनिधी

 पारशिवनी:- पारशिवनी शहर व पारशिवनी तालुका क्षेत्र की १००% गुण प्राप्त स्कुलो के

मेधावी छात्र सम्मान कार्यक्रम एवं शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापक के अभिनंदन कार्यक्रम मे शिक्षण विभाग के शिक्षा अध्यक्ष (शिक्षा एवं वित्त) जी.पी. नागपुर के आदेशानुसार पारशिवनी तालुका की१००% प्रतिशत रिजल्ट प्राप्त स्कुलो के मेधावी छात्रो तथ्या स्कुलो को प्राचार्य मे लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय, बाबुलवाड़ा पारशिवनी

 हरिहर विद्यालय, पाराशिवनी

 श्री. नारायणा हिन्दी माध्यमिक विद्यालय, कन्हान

विद्यामंदिर हाई स्कूल, कामठी कॉलरी टेकाड़ी

 बिहारीलाल खंडेलवाल उच्च विद्यालय कन्हान

साईनाथ विद्यालय, बोरडा

चक्रधर प्रभु विद्यालय डोरली

मारोतराव पनतावणे जूनियर कॉलेज कन्हान

दिल्ली इंग्लिश मीडियम स्कूल, के प्राचार्य व कक्षा दसवी व बारावी मे मेधावी छात्रो का सत्कार हेतु आज गुरुवार दिनांक 15/06/2023 को प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति पारशिवनी कार्यालय के सभागृह आयोजित कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में पारशिवणी तालुका में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राएं का अभिनंदन एवं 100% छात्र उत्तीर्ण होने का परिणाम प्राप्त स्कुलो के प्राचार्य मुख्य अध्यापको का सत्कार समारोह हेतु कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राज कुमारजी कुसुम्बे, सभापती (शिक्षा और वित्त) जिल्हा परिषद. नागपुर की अध्यक्षता में एवं कार्यक्रम के. आयोजन श्रीमती मंगलाताई उमराव निंबोने सभापती पंचायत समिति, पाराशिवणी . जिं प सदस्य , पंचायत समिती सदस्य , श्री सुभाष जाधव बि डी ओ पंचायत समिती पारशिवनी प्रमुख अतिथी के रूप में उपस्थित रहेगे तथापि उक्त कार्यक्रम में निर्धारित समय पर उपस्थित रहने हेतु शिक्षण विभाग पारशिवनी के गटशिक्षण अधिकारी सौ वंदना हटवार मैडम, ने तालुका के विस्तार अधिकारी , तथा सभी केन्द्र प्रमुख व शिक्षक तथा सत्कार मुर्ती प्राचार्य तथा मेधावी छात्रे को समय पर उपस्थीत रहने की अपील की है।