786 — सुलताने हिन्द “हज़रत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ ” अजमेरी का 812 वा उर्स शरीफ , हिंगणघाट में अलग-अलग जगहों पर मनाया गया।।

  सैय्यद ज़ाकिर

जिल्हा प्रतिनिधि वर्धा

हिंगणघाट :- शहंशाह-ए -हिन्द हज़रत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ मोईनुद्दीन हसन चिश्ती (अजमेर)का 812 व उर्स शरीफ़ शहर में अलग-अलग जगहों पर पूरे एहतराम और शानो-शौक़त के साथ मनाया गया।सबसे पहले ता.18/1/2024/ को हज़रत बाबा नन्हाशाह की दर्गाह परिसर में बाद नमाज़े मग़रिब दर्गाह के ख़ादिम ने फ़ातेहा देकर अवाम को लंगर तक़सीम कर हज़रत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ का उर्स मनाया गया।।

          बाद नमाज़े मग़रिब ग़ुलामें औवलिया कमेटी गौतम वार्ड की ज़ानिब से शहीद अब्दुल हमीद चौक पर हज़रत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ के उर्स के मौके पर लंगर का शानदार इंतेजाम किया गया था।बड़ी तादाद में हिंदू-मुस्लिम भाइयों ने लंगर का लाभ लिया।

           ता.19/1/2024/शुक्रवार बाद नमाज़े मग़रिब जामा-मस्जिद चौक पर दावते-ए-इस्लामी ग्रुप और परिसर की अवाम की जानिब से हज़रत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ के खुशनुमा मौके पर,जामा -मस्जिद के ईमाम साहाब ने फ़ातेहा देकर पूरी क़ायनात में अमन-शांति कायम रहने के लिए दूआ-ख़ैर की उसके बाद अवाम को बड़ी तादाद में लंगर तक़सीम किया गया।अवाम ने लंगर का लुप्त उठाया।सुल्ताने हिन्द “हजरत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ “के लंगर का इंतेजाम दावते-इस्लामी ग्रुप और जामा-मस्ज़िद चौक परिसर की अवाम ने लंगर को कामयाब करने कड़ी मेहनत की।