वीरा स्पोर्टिंग क्लब पारंपरिक संकृति के अनुसार गुरुपौर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन।।

 

सैय्यद ज़ाकिर

सह व्यवस्थापक,जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा।।

   हिगणघाट: वीरा क्लब के खिलाड़ियों द्वारा गुरुपौर्णिमा के कार्यक्रम का स्वयम आयोजन किया ।बच्चो ने गुरुपौर्णिमा पर अपने गुरु अनिल जवादे को आत्मीयता से गुरु का सन्मान दिया। बच्चो के अनुसार उनके अड़चन के समय अनिल जवा दे हर समय पर मदत करते आये है एक परिवार की तरह देख-रेख करते है ।बीते आठ वर्षों से जवा दे सर बच्चो के सुख-दुख में साथ दिया है ।इसी कारण समाज मे इतने बड़े पैमाने पर छोटी उम्र में सम्मान मिला है।

       एवं बाहर की दिशा-भूल करने वाली दुनिया से उज्वल भविष्य की राह पर ले चले है। बच्चे अपने आप को भाग्यशाली समझते है कि उन्हें उत्तम मार्गदर्शन देने वाला गुरु मिला है।। बच्चो के नजरिये से अनिल जवा दे सर उनका भाई,उनका गुरु है। उनके नाम को हम हमेशा ऊँचा रखेगे। उनके साथ मिलकर उनके विचारों को अवाम के सामने लाकर एक योद्धा के रूप में उनके पीछे हमेशा ख़ड़े रहेंगे।। बच्चो ने अपने गुरु को गुरुदक्षिणा के रूप में ये आश्वासन दिया है।

       अनिल जवा दे सर पर हमें गर्व है ।कार्यक्रम का संचालन गोपाल माडवक र ने किया ,पोहनकर सर ने मार्गदर्शन किया । मुड़े सर ने आभार माना । कार्यक्रम में अनिल जवा दे ,स्कूल के मुख्य अध्यापक गुड़ डे सर, उप मुख्य ध्यापक डॉ0 प्रा0 नगराडे सर प्रायमरी स्कूल के मुख्य ध्यापक देवतडे सर ,दिनेश वाघ सर, पंकज ठाकरे,विशाल वर्घ्ने, किरण रोहनकर, देशमुख, चेतन दही वलकर सर और बड़ी संख्या में खिलाड़ी और पालकगन उपस्तिथ थे।