सैय्यद ज़ाकिर
सह व्यवस्थापक ,जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा
हिगणघाट: हिगणघाट के नंदोरी मार्ग पर साई लॉन परिसर में कई दिनों से पी.डब्लू . डी. विभाग द्वारा नालियों का बांधकाम कछुवे की गति से चल रहा है ।साईं लॉन परिसर में धार्मिक स्थल है ।पी.डब्लू.डी.विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और इंजीनियर वैभव माडवे की लापरवाही साफ दिखाई देती है । निवासियो के घर के सामने नाली-खोद काम की लंबाई 70/75 फुट है। और चौड़ाई 4/फुट गहरा गड्ढा खोद कर पड़ा है ।नर्म जमीन होने से गड्ढे की मिट्टी खसकने से गड्ढा चौड़ा होता जारहा है ।निवासियों को अपने घर मे आने जाने के लिए परेशानी खड़ी हो गयी ।मार्ग बंद हो गया है । पी.डब्लू. डी.विभाग की यह नोटंकी काफी समय से चल रही है ।जनता की समस्या से पी.डब्लू.डी. विभाग के अधिकारियों को कोई लेना-देना नही है । कल अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?।वैभव माडवे – या फिर पी.डब्लू डी. विभाग के वरिष्ठ अधिकारी होंगे। इस परिसर की जनता बहोत परेशा नहो गयी है ।इसका तुरंत निवारण कर ,साईं लॉन परिसर की जनता को इस जानलेवा समस्या से मुक्ति प्राप्त होगी क्या?