कमलसिंह यादव
प्रतिनिधी
पारशिवनी::-नवोदय विद्यालय समिती श्रेत्रीय कार्यालय पुना की ओर से नागपुर जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय नवेगाव खैरी ता पाराशिवनी जि नागपुर मे आज से तिन दिवसीय श्रेत्रीय टेबल टेनिस स्पर्धा का आयोजन प्रारभ हो रहा है
जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रार्चाया जरिना कुरेशी ने एक प्रेस विज्ञप्ति मे जानकारी देते हुये बताया की नवोदय विद्यालय . समिती क्षेत्रिय कार्यालय पुणे की ओर से क्षेत्र स्तरिय टेबल टेनिस स्पर्धा का आज मंगलवार दिनांक ११ जुलाई से१३ जुलाई तक श्रेत्रीय खेलकुद स्पर्धा के तहद नवोदय विद्यालय नवेगाव खैरी जि नागपुर मे टेबल टेनिस स्पर्धा का आयोजन किया गया है
क्षेत्रीय टेबल टेनिस स्पर्धा मे पुणा विभाग के दस विभाग के टेबल टेनिस स्पर्धक मे पांच राज्य गुजरात. महाराष्ट्र , गोवा, दमनदिव , दादर नगर हवेली राज्य के दस विभागिय के टेवल टेनिस खिलाडी भाग ले रहे ऐसी जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय नवेगाव खैरी नागपुर के क्रिडा शिक्षक गुरुदेव कोरचे सर तथा महिला क्रिडा शिक्षिका मिथिंगा ब्रम्हा मँडम ने आने वाले खिलाडी को सहकार्य कर रहे है इस प्रकार जानकारी प्राचार्य जरिना कुरेशी ने दि.