वृक्ष मित्र व सर्प मित्र देवा जोशी ने उल्लू को दिया जीवनदान

 सैय्यद ज़ाकिर

जिल्हा प्रतिनिधि वर्धा 

हिंगणघाट :- शहर के शिवाजी वार्ड निवासी पदमाकर उपलवार (ठेकेदार)के घर जख्मी अवस्था मे मिले उल्लू को वृक्ष मित्र-सर्प मित्र देवा जोशी को शिवाजी वार्ड निवासी पदमाकर उपलवार के घर घायल अवस्था मे उल्लू होने की जानकारी प्राप्त हुई।

          आज दोपहर को मोबाइल द्वारा सूचना मिली तभी सर्प मित्र देवा जोशी ने तुरंत वहां पहुचकर जख्मी उल्लू के बारे में मालूमात की।। उल्लू के पंख पर गहरी चोट लगने से वो उड़ान भरने में असफल था।उपलवार के घर पर देवा जोशी उल्लू पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।उल्लू को पकड़कर आगे के उपचार के लिए प्राणी मित्र राकेश झाड़े के हवाले कर दिया गया। डॉक्टर द्वारा आवश्यक उपचार करने के उपरांत उल्लू को वन-विभाग या जंगल के सानिध्य में छोड़ दिया जायेगा।

        उल्लू को लेकर वैसे कई भ्रमित करने वाली बातें है।और कई मुहावरे भी है । इस प्रसंग पर हरीश त्रिवेदी ,और भोला इंगोले ने सहयोग किया।उल्लू यह जंगली पक्षी है ।यह मनुष्य के हाथ लगना नामुमकिन है ।लेकिन देवा जोशी ने अपने कलाकारी से जख्मी उल्लू को पकड़कर जीवनदान देने का साहस किया।