मेरी मिट्टी, मेरा देश के तहत पारशिवनी पंचायत समिति में अमृत कलश यात्रा..

कमलसिंह यादव 

   प्रतिनिधी

 पारशिवनी-:-मेरी मेरी मिट्टी, मेरा देश के तहत पारशिवनी पंचायत समिति (दिनांक 7) से कलश यात्रा निकाली गई। यह “अमृत कलश यात्रा” शहर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई।

 केंद्र सरकार की मेरी मिट्टी, मेरा देश पहल के तहत पारशिवनी पंचायत समिति से पंचायत विकास अधिकारी सुभाष जाधव के मुख्य मार्गदर्शन में “अमृत कलश यात्रा” निकाली गई। इस अमृत कलश यात्रा के दौरान गांधी चौक और डॉ. अंबेडकर चौक में महात्मा गांधी और राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की प्रतिमा स्थापित की गयी. बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा एवं नगर पंचायत के शिलान्यास पर माल्यार्पण किया गया। इसी प्रकार इस कलश यात्रा को नगर के मुख्य मार्ग का भ्रमण कर पंचायत समिति तक ले जाया गया। इस अवसर पर हरिहर विद्यालय, जी.पी.प्राइमरी स्कूल के छात्र मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 प्रभागीय विकास अधिकारी सुभाष जाधव ने राय व्यक्त की कि तालुका की 50 ग्राम पंचायतों की मिट्टी को कलश में एकत्र कर जिला परिषद के माध्यम से दिल्ली भेजा जाना चाहिए। इस अवसर पर सहायक खंड विकास अधिकारी चंद्रकांत देशमुख, चंद्रहास पाटिल, तालुका पशुधन विकास विस्तार अधिकारी डॉ. किशोर भदाणे, एस. समूह शिक्षा अधिकारी कैलास लोखंडे, एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी वनिता काले, अनिल मडावी, यशवंत लिखार मुख्य रूप से उपस्थित थे। ग्राम पंचायत सचिव.

 अरुण बम्बल. लांगेवार चंद्रमा। रुकना गिरवी रखना पत्रकार गोपाल कडू. सचिन सोमकुवर. और स्टाफ राठौड़. सचिव बोधाडे. कार्यक्रम का संचालन मुनेश दुपारे और धन्यवाद ज्ञापन समूह शिक्षा अधिकारी कैलास लोखंडे ने किया। द्वारा किया गया कार्यक्रम की सफलता के लिए पंचायत समिति कर्मचारी, सीआरपी, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी सेविका ने अथक प्रयास किया।