सड़को पर घूम रहे आवारा पशूओं से जान को खतरा… — रैबिज जैसी गंभीर बीमारी से आवारा कुत्तों सहित पालतू जानवरों में फैल रहे कीटाणु…

 

   दखल न्युज भारत

चिखलदरा तालुका प्रतिनिधी

अबोदनगो चव्हाण

मो न 7588228688

चिखलदरा

मेलघाट क्षेत्र में बसने वाला खूबसूरत शहर चिखलदरा वैसे तो शुद्ध हवा कुदरत का दिया हुआ शुद्ध ऑक्सीजन पर्यटकों पर निछावर करने के लिए प्रसिद्ध माना जाता है जहाँ एक तरफ कुदरत का मेलघाट वासियो को दिया हुआ वरदान है तो वही दूसरी और हाल ही में सामने आई वाली अजीबोगरीब बीमारी से स्थाईक नागरिको में भय का माहौल पैदा होने लगा है l

           मिली जानकारी के मुताबिक़ पिछले दो सप्ताह भर से जारी शहर में उत्पाद मचाते आवारा कुत्तों से लेकर शहर के पालतू जानवर जैसे गाये बैल भैस जैसे जानवर शहरी विभाग में उत्पाद पचाते नज़र आने लगे है जानवरो की इस दुर्लभ बीमारी से पशुयों में पागलपन बढ़ने लगा है जिसके चलते आवारा कुत्ते साथ ही सड़को पर घूमने वाले पालतू पशु नागरिको को कांटने और मारने लगे है पिछले दो सप्ताह में चिखलदरा क्षेत्र के कई लोग इनकी चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिली हैं l

मुख्याधिकारी सुधाकर पानझड़े इस गंभीर बीमारी से है अनजान स्थाईक नागरिको ने लगाया आरोप

       शहर में इतनी गंभीर बीमारी आवारा कुत्तों सहित पालतू जानवरों में फैली हुई है प्रति दिन सुबह सवेरे मासूम बच्चे स्कूल के लिए कभी कभार अकेले जाते है जिसकी क्षेत्र में फैल रही गंभीर बीमारी से पशु पागलपन में स्कूल जाने वाले छात्र को हानि पहोचाने से इनकार नही किया जाता चिखलदरा नगरपालिका के सी ओ सुधाकर पानझड़े के पास चिखलदरा के अलावा भी चांदूर बाज़ार न प का ज़िम्मा होने से चिखलदरा वासियो को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं अपने निजी कामो के लिए लगने वाले दाखलो से लेकर मुख्याधिकारी की एक साइन के लिए हफ्ता भर इंतेज़र करना पढ़ता है अनेक समस्याओं में घिरे चिखलदरा वासियो को मुख्यलय रहने वाले सी ओ की मांग स्थाईक जनता कररही है ताकि नागरिको बीच रहकर उनकी समस्याओं को जानकर हल करने की कोशिश की जाए।

         हाल में मरी हुई एक गाय को पास ही बने पीने के पानी के पास फेकने की बात सामने आई है जिससे गंभीर बीमारी फैलने का अंदेशा जताया जारहा है इस लापरवाही की जब जानकारी मुख्धिकारी को दी गई तो उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए पर इस और कोई दखल नहीं ली गई l

चिखलदरा क्षेत्र में हाल ही में दो सप्ताह से आवारा कुत्ते सहित पालतू गाये भैसों में रैबिज जैसी बीमारी के लक्षण पायेगये है जो कि करिहाइशी इलाको में रहने वाले नागरिको को के लिए चिंता का विषय बन सकता है हमने चिखलदरा न प के सी ओ को पत्र दिया है अपने पालतू पशुओं को घर मे बांध कर रखे ताकि क्षेत्र में फैलने वाली बीमारियों के संपर्क में आने वाले पालतू पशु एक दूसरे के संपर्क में ना आने पाए स्थाईक पशु पालक इस ओर सतर्कता बरतने का आवाहन आशिष महल्ले तालुका पशु वैघकीय अधिकारी । साथ ही स्थानिक पशु चिकित्सक डॉ जावेद खान ने की है l