हिगणघाट में हिंसात्मकता फैलाने वाले वाहन सड़को पर दौड़ रहे है। — दबंगाई दर्शाते है वाहन चालक,यातायात विभाग की लापरवाही।

  सैय्यद ज़ाकिर

जिल्हा प्रतिनिधी वर्धा

हिगणघाट :– शहर में बहोत दिनों से हिंसात्मकता फैलाने वाले वाहनों का आवागमन चल रहा है ।वाहनों पर लगे स्टिकर दबंगाई दर्शाते हैं। ऐसे हिंसात्मक स्टिकर शहर और समाज मे असामाजिक तत्वता फैलाते है।यही नहीं स्वयं को हिटलर समझ रहे है।ऐसे दबंगाई दर्शाने वाले वाहन चालकों और मलको पर अपराध दर्ज कर कार्यवाही होना अती आवश्यक है।

         अपने आप को उत्तम और सामने वाले को छोटे दर्जे का बताकर अहंकारी होने का परिचय दे रहे है।संबंधित वीभाग की अनदेखी से वाहनों में लगे हैलोजन लाईट,कर्ण -कर्कश वाले हॉर्न से पैदल चलने वाली जनता भयभीत रहेती है।

       रिहायशी इलाकों में वाहनों की 20 की गति के फलक होना जरूरी है।जनहित की सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित विभाग की है ।विभाग ने नियमो का सकती से पालन करने के लिए अनियमितता बरतने वालो पर तुरंत आदेश प्रदान कर हिंसात्मकता,हिटलरशाही और दबंगाई दर्शाने वालो पर कार्यवाही होना अती आवश्यक है।यातायात विभाग ऐसे अहंकारियों पर लगाम लगा पायेगा क्या ?