सैय्यद ज़ाकिर
सहव्यवस्थापक,जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा।
हिगणघाट : सी बी एस ई 10 वी बोर्ड के रिजल्ट में हिगणघाट के जी ,व्ही ,एम भवन स्कूल की कु आर्या राजेश कोरडे ये जिल्हे में दूसरी आई। उसने 97,8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल और अपने शहर का नाम बुलंदी पर पहुँचा दिया है प्रतिनिधि से वार्तालाप में 12 के बाद संगणक अभियांत्रिक (इंजीनियर डिग्री )का पद हासिल करने का मन बना लिया है।।
कु.आर्या के पिताजी स्थानीय उपजिल्हा अस्पताल में प्रयोग शाला के वेज्ञानिक अधिकारी पड़ पर कार्यरत है ।और माता ग्रहणी है ।उसकी बड़ी बहन औरंगाबाद के एम जी विद्यालय में जैव विज्ञान तंत्रज्ञान इस विषय मे एम एस सी कर रही है ।आर्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता शालेय शिक्षक वृंद प्राचार्य धरती देशमुख तम गिरे को दिया है ।
कु.आर्या ने दिखाई इस गौरवास्पद सफलता पर हिगणघाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर कुणा वार ने उसका अभिनंदन किया। इसी के साथ पूर्व विधायक अशोक शिंन्दे ,प्रभाग का नगर सेवक राजू कामडी ,पत्रकार रमेश लोंढे,केशव तितरे पत्रकार ,के साथ किर्याशील सामाजिक कार्यकर्ता संदेश मून ,प्राचार्य वाटकर (सेवानिवृत्त )जैसे अनेको ने अभिनंदन करके कुुुु. आर्या को असंख्य शुभकामनाएं दी ।