सेवा सोशल एजुकेशनल और वेल्फेयर असोसिएशन द्वारा मार्गदर्शन का कार्यक्रम, मुस्लिम समाज ने किया आयोजन।।

 

सैय्यद ज़ाकिर

सह व्यवस्थापक,जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा।।

      हिगणघाट: शहर के मध्य भाग को हार्ट ऑफ द सीटी कहलाये जाने वाला शिवाजी वार्ड ,स्थित सदाकतूल ई स्लाम अरबी मदरसे में मुस्लिम समुदाय ने सोशल एजुकेशनल और वेलफेयर एसोसिएशन ने तालीम (शिक्षा)को लेकर मुस्लिम समाज ने एक बेतरीन आयोजन किया ।जिसमें तालीम के ज़रिए से समाज की तरक्की और उन बच्चो की भी तरक्की जिनका मकसद है बड़ा रुतबा कायम करने का और उन्हें आगे पढ़ने में अड़चनें आती है तो उसके लिए यह कारवाँ उनके लिए मदतगार साबित होगा ।

           सबसे पहले इस कार्यक्रम के आगाज़ में एजुकेशन कारवाँ व्यवस्थापक निज़ामुद्दीन शेख सहाब का इस्तेगबाल हाजी मोहम्मद रफीक भाई पत्रकार ने किया।उसके बाद एजुकेशन कारवाँ के अध्यक्ष रियाज़ शेख का इस्तेगबाल एड. इब्राहिम बख़्स (आज़ाद)ने किया। मोहम्मद शकील भाई का इस्तेगबाल सैय्यद ज़ाकिर (पत्रकार)ने किया।साथ ही मौलाना का भी इस्तेगबाल किया गया। हमारे बच्चों और हमारी कौम की तरक्की के लिये तालीम (शिक्षा)बहोत जरूरी है। लेकिन आज के दौर में तालीम महेंगी हो गयी है ।लेकिन निज़ामुद्दीन ने कहा कि हमें अपने बच्चों की तालीम पर ध्यान देना चाहिए। आगे की तरक्की के लिए इंसान तालीम से ही कामयाबी हासिल कर सकता है ।इसी अहेमियत के मजनून तालीम को लेकर समाज की तरक़्क़ी अपने बच्चों की कामयाबी के नायाब तरीको की मालूमात दी गयी।जानकारी हासिल करने में समाज के बहोत से लोग हाजिर थे।जो तरीके निज़ामुद्दीन सहाब ने बताए है। उसी तरीके से हम सबको यह काम करना है ।सेवा तंजीम यवतमाल से निज़ामुद्दीन शेख,रियाज़ शेख,वर्धा से मोहम्मद शकील,प्रा.डॉ.अनीस बेग इनका समावेश था।कार्यक्रम का संचालन एड.इब्राहिम बख्श ने किया ।

        कार्यक्रम में आसिफ अजानी,मजाज़ कुरेशी (उप प्राचार्य)जी.बी.एम.एम.हाई स्कूल,डॉ.सलीम बख्श,मुन्नाभाई कुरैशी(जकात फाउंडेशन)ज़फर भाई(टी.कंपनी) और भी तादाद में मुस्लिम भाई हाजिर थे।कार्यक्रम को कामयाब करने वालो में दानिश शेख, एड. इब्राहिम बख्श,हाजी मोहम्मद रफीक भाई पत्रकार,और हाजरीन मुस्लिम समाज के सभी भाई इन्होंने प्रोग्राम को बेहतर अंजाम दिया।