सेन्ट जॉन स्कूल को जाने वाले मार्ग की हालत बत्तर। — दुर्घटना को निमंत्रण।।

 

सैय्यद ज़ाकिर जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा

          हिंगणघाट: शहर की उत्तम दर्जे की स्कूल सेंट जॉन जहां रोज हजारो बच्चे एक बेहतरीन शिक्षा प्राप्त करते है ।ऐसे स्कूल को जाने वाले मार्ग की दुर्दशा हो गईं है ।रास्ते पर बड़े,बढ़े गढ़े हो गए है ।जिससे वाहनों का संतुलन बिगड़ जाता है ।और कभी भी दुर्घटना हो सकती है ।ऐसे जान लेवा मार्ग को अनदेखी करने सबसे बड़ी लापरवाही है। लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों के आँखों पर महाभारत के धृतराष्ट्र की तरह पट्टी बँधी है।

          जिसके चलते उन्हें कुछ दिखाई नही दे रहा है। या फिर नही दिखाई देने वाली भूमिका निभा रहे है यहां से रोज हजारो वाहन गुजरते है ।स्कूल के कई वाहन होते है जिसमे बच्चो का समावेश होता है ।स्कूल के ऑटो ,कुछ बच्चे अपने साईकिल से जाते है ।जिनके लिए यह मार्ग घातक हो गया है ।गढ्ढो के कारण छोटे-बड़े वाहनों को हानि भी होती है।ऐसे में वहां पलटनें का भय बना रहेता है।

          संबंधित विभाग के अधिकारी बच्चो की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है ।ऐसे निष्क्रिय अधिकारियों ने बेशर्मी की सीमा पार कर दी है ।जिन्हें बच्चो की परवाह नही है ।कल को अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होंगा?