तेलीपुरा पारशिवनी मे चल रहे जुआ अडडे पर छापा…. — ४६.४७० रुपये नगदी सह कुल६२.७७० का माल जप्त कर पाच जुआरीयो पर मामला दर्ज…

कमलसिंह यादव 

  प्रतिनिधी

पारशिवनी पोलिस स्टेशन क्षेत्र से उतर मे एक कि मि अंतर पर स्थित त्रषीकेश कामडी उम्र२४ के निवास तेली पुरा मे चल रहे जुये५२ ताश के पत्ते से हार जित मे पैसो की बाजी लगाकर खेल रहे जु आ अड्डे पर पारशिवनी पोलिस स्टेशन के डि बी पथका के पो उप निरिक्षक शिवाजी भताने के नेतृत्व मे छापा मार कार्यवाही मे पोलिस पथक को घटना स्थळ से पाच आरोपी ताश पत्ते के छःह कॅट तिन मोबाईल तथा नगदी ४६.४७० रुपये सह कुल६२.७७० रुपये व साहित्य जप्त कर पाच आरोपी पर गुन्हा दर्ज कर 

शिकायत कर्ता शासकीय पो एम./वीरेन्द्र सिंह विजय सिंह चौधरी उम्र 35 वर्ष पारशिवनी पोलिस स्टेशन की शिकायत पर गिरफ्तार किये गये आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमाक३८४/२३ नुसार दर्ज कर धारा 4,5, महाराष्ट्र जुआ अधिनियम-1887 के तहत मामला दर्ज कर किया गया पोलिस सुत्रोण्डारा प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बोरबन पारशिवनी नगर में ऋषिकेश कामडी के घर पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। उक्त सूचना अनुविभागीय पुलिस प्रभारी को प्राप्त हुई। जब अधिकारी उमरेड ने फोन द्वारा घटना स्थल प्रतिबंधित श्रेत्र होने के कारण जुए की धरपकड़ के संबंध में अनुमति लेकर दोपहर 3 बजे से ४ बजे के दरम्यान पो उप नि श्री शिवाजी भटाणे, गजानन उके बेन्दे, अनिल चंदनबटवे . विरेन्दसिंग चोधरी . पृथ्वीराज चोहान स्टाफ संदीप बेलेकर, अनिल चंदनबाटवे, नलिनी पंधारे, राहुल ताभाणे, स्टाप सह दोपहर समय ०२.४५. बजे निजी वाहन से जुगर रेडकामी से निकले प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोरबॉन पारशिवनी में रहने वाले ऋषिकेष कामडी के घर के पास गए घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, तो 52 ताश पत्तियों के साथ 6 बिल्लियाँ घटना स्थान पर पाई गईं। 50/- रु. 300/- रूपये तथा 5600/- रूपये नकद प्राप्त हुए। क्रमशः नाम गांव पता पूछकर उसकी तलाशी ली गई तो उसने अपना नाम 1)ऋषिकेश गुणवंतराव कामडी उम्र 24 वर्ष निवासी बताया। तेलीपुरा पारशिवनी ने बताया कि उसके शरीर की तलाशी में 1100/- रूपये नकद 2) पवन रमेश खंजुले उम्र 26 साल निवासी। खारी पारशिवनी ने बताया कि उसके शरीर की तलाशी में 19900/- रूपये नकद 

3) अमोल पांडुरंग गिरडकर उम्र 29 वर्ष निवासी. वार्ड क्रमांक 3. पाराशिवनी ने बताया कि तलाशी में उन्हें 7080/- रुपये नकद और काले रंग का एम मिला. आई कंपनी का मोबाइल के. 3000/- रु. 10,080/- रु. 

4) अक्षय दुलीचंद नारद उम्र 21 वर्ष वार्ड के 8 पारशिवनी ने बताया कि उसके पास रु. 7,000/- कुल 2140/- रूपये का सामान 

5) राकेश रामभाऊ कठाने उम्र 28 वर्ष वार्ड क्र. 8. पारशिवनी ने बताया कि उसके शव की तलाशी में 10,650/- रुपये नकद और ए काला रेडमी मोबाइल फोन जप्त किया गया

डिप्टी निरी./शिवाजी भाटाणे पो. स्टेशन पाराशिवनी ने विस्तृत पंचनामा जब्त कर लिया. उपरोक्त आरोपियों के कृत्य से 5 धारा- 4,5. के अन्वये शिकायत कर्ता पोलिस विरेन्द चोधरी की शिकायत पर पांच आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की है क्योंकि यह महाराष्ट्र जुआ अधिनियम 1887 के तहत किया गया है। आगे की जांच पो उप नि शिवाजी भताने स्टाफ सह आगे की जांच कर रहे है.