हिंगणघाट शहर में अवैद्य धंदो की भरमार पर अंकुश लगाने के लिए, माजी नगर सेवक सौरभ तिमांडे ने थानेदार को दिया निवेदन।।

 

सैय्यद जाकिर,जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा।।

          हिगंनघाट : शहर में खुलेआम चल रहे अवैध धंदो में एम डी ड्रग्स, गर्द, नाइट्रो टयान की गोलियां,चरस,गांजा,बनावटी शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है। शहर के अवैध धंदो पर प्रतिबंध लगाने के लिए जनता ने माजी नगर सेवक सौरभ तिमांडे से मुलाकात कर हिंगणघाट के थानेदार कैलाश पुंडकर को निवेदन में माजी नगर सेवक सौरभ तिमांडे,ने मांग की है कि अवैध धनदे करने वाली टोलिया शहर में खुलेआम धंदा कर रहे है ।जिसमे पोलीस विभाग और नेताओं के समर्थको ने अवैध करने वाली टोलिया शहर में खुलेआम धंदा कर रहे है। जिसमे संत कबीर वार्ड,इंदिरा गांधी वार्ड,गोमाजी वार्ड, शास्त्री वार्ड,रेलवे स्टेशन ये अवैध धनदो के मुख्य स्थान है ।खुलेआम बेचे जा रहे पदार्थो में एम डी ड्रग्स, गर्द, नायटो टयान की गोलियां, चरस,गांजा,घटिया स्तर की शराब महंगी फोरव्हीलर गाड़ियों में डुप्लीकेट नम्बर प्लेट लगाकर बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार चल रहा है ।इसमें युवा पीढ़ी नशे के आदि होने से कई घर बर्बाद हो रहे है ।आम जनता को इससे परेशानी है ।शहर में टोलिया जानवरो की चोरी करके अवैध गौ–तस्करी के काम काम हाई -वे पर बड़े पैमाने पर ट्रक पास कर वाके देने का काम शुरू है ।इस कार्य मे शहर पोलीस विभाग के बाशिंदो के आशीर्वाद से चल रहा है ऐसी पूरे शहर में चर्चा का बाजार गर्म है ।. इंदिरा ग़ांधी वार्ड,संत कबीर वार्ड,में युवतियों के साथ छेड़छाड़ होती है ।इस वार्ड की जनता त्रस्त है ।एवं डर का वातावरण निर्माण हो गया है ।पोलीस विभाग ने इस गम्भीर समस्याओ पर ध्यान देकर 3-4 पोलीस कर्मियों की ड्यूटी यहाँ लगाकर पहरा लगाने की विनंती की है ।पोलीस विभाग ने इन सभी पर कड़क कार्य वाही करना चाहिए। माजी नगर सेवक सौरभ तिमांडे ने निवेदन में माँग की है ।