प्रायमरी स्कूलों के शिक्षकों के पेंशन समय पर ना मिलने से शिक्षक समस्या ग्रस्त।।

  सैय्यद ज़ाकिर

जिल्हा प्रतिनिधि वर्धा

हिगणघाट :- हिगणघाट और वर्धा के अनेक प्रायमरी स्कूल के शिक्षकों को समय पर पेंशन प्राप्त नही होने से शिक्षकों का टेंशन बड़ गया है। सन 2021 के पहले 8 से 10 दिनों में पेंशन मिल जाती थी।

            2021 के उपरांत अब महीना पूरा हो जाने के बाद भी, 20 दिनों तक शिक्षकों को पेंशन समय पर प्राप्त नही होती।। जिसके चलते प्रायमरी के शिक्षकों को अनेक समस्याओं से झूजना पड़ता है।लेकिन नागपुर शिक्षा विभाग के अधिकारी और वर्धा जिल्हे के अधिकारीयो की कछुआ गति की कार्यप्रणाली से प्रायमरी के शिक्षकों को समय पर पेंशन नही मिलने से परेशानी हो रही है।।

          दूसरे विभागों की पेंशन में इतनी समस्या नही है। लेकिन शिक्षा विभाग के प्रायमरी शिक्षकों की यह समस्या दिनोंदिन गम्भीर होती जा रही है।संबंधित विभाग के अधिकारी पेन्शन धारक को सही जानकारी ना देकर तारीख पर तारीख देकर दिशा भूल करते है।ये अधिकारियो की लापरवाही का नतीजा है पेन्शन धारक बैंकों के चक्कर लगाकर परेशान हो जाते है ।प्रायमरी स्कूल के शिक्षकों का टेंशन अभी भी बरकरार है क्या आगे समय पर प्रायमरी शिक्षकों को पेन्शन मिल पायेगी?