देवरी ता. ग्रा. प्रतिनिधि. दादाभाई सैय्यद
देवरी. तहसील के कोटजांभोरा में सरपंच और उपसरपंच चुनाव में सरपंच पद पर भुमाला बाई सूर्यभान माडावी और उपसरपंच पद पर महेन्द्र अशोक जी दुधनांग चुने गए ग्रामपंचायत सदस्य के पद पर ओमराज लक्षमन जी शहारे. नरेंद्र शोभाराम जी भोयर. अहिल्या बाई गोपाल जी उईके. फुलन बाई रामदास जी मुंदी. नमिता बाई जयेंद्र जी भोयर इन सभी ग्रामपंचायत कोटजांभोरा के लिऐ चुना गया