भारतीय जैन संगठन पारशिवनी की ओर से भव्य रक्तदान शिबीर। — स्वतंत्रता दिन,ऐने 15 अगस्त के शुभ अवसर पर वैशाली बाजार पारशिवनी में किया गया है रक्तदान शिबिर का आयोजन।

     कमलसिंह यादव 

तालुका प्रतिनिधी पारशिवनी 

पारशिवनी :- भारतीय जैन संगठन शाखा पारशिवनी की ओर से स्वतंत्रता दिन 15 अगस्त के शुभ अवसर पर,”प्रतिवर्ष नुसार,इस वर्ष भी भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन वैशाली बाजार रामटेक रोड पारशिवनी में किया गया है।…

        भारतीय जैन समाज संगठन के 19 वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रही है।शिविर के आयोजन के मुख्य आयोजक रमेश कुमार कोचर की अध्यक्षता में पारशिवनी शहर की भारतिय जैन संगठन पारशिवनी शाखा के अध्यक्ष गौरव पनवेलकर,सचिव संकेत पनवेलकर के प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुई इस सभा में डॉक्टर मनीष कोचर,विपिन पनवेलकर,मनीष वेद,अमित रांका,राजेंद्र रांका,नरेश पालीवाल,पुखराज वेद,विनय बोथरा,राहुल मेश्राम,चेतन गव्हाणे,आशीष भोयर,राहुल कोचर सह संगठन के सभी पदाधिकारी व सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

       भारतीय जैन संगठन महाराष्ट्र शाखा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रमेश कुमार कोचर की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में पारशिवनी शहर में होने वाले भव्य रक्तदान शिविर के लिए शहर के युवाओं को एकजुट होकर रक्तदान शिविर में भाग लेने का आह्वान किया।